एमआरपी पर बिक्री हो रही है या नहीं, एफडीए ने शुरू की तलाशी

पुणे।समाचार ऑनलाइन
मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश और राज्य सरकार के निर्देशानुसार मल्टीप्लेक्स थिएटरों को एमआरपी पर पानी, कोल्डड्रिंक और खाद्य पदार्थों की बिक्री की अमलबाजी के आदेश दिये गए। इस आदेश की परोक्ष अमलबाजी हो रही है या नहीं? यह जांचने के लिए एफडीए (फूड्स एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट) द्वारा मुहिम चलाई गई है। दो दिन में कोथरुड के सिटी प्राइड और हड़पसर के अमनोरा समेत शहर के सात मल्टीप्लेक्स थियेटरों की जांच की गई। एमआरपी से ज्यादा कीमतों पर बिक्री करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
 [amazon_link asins=’B01D2IBM5S’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’eea44f7b-9a40-11e8-b82b-f535a70f8236′]
राज्य के खाद्य व नागरी आपूर्ति मंत्री गिरीष बापट ने बताया कि, एमआरपी से ज्यादा दाम पर बिक्री करनेवालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। मनमाने दाम पर बिक्री पर लगाम कसने के लिहाज से राज्य सरकार ने पहल करते हुए केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था, जिसे हालिया मंजूरी मिली है। इसके अनुसार एफडीए ने जांच मुहिम शुरू कर दी है।एफडीए ने कोथरुड के सिटी प्राइड और हड़पसर के अमनोरा समेत शहर के सात मल्टीप्लेक्स थियेटरों की जांच की है। इसमें औंध के वेस्टएंड मॉल, सिटी प्राईड, केएफसी, बर्गर किंग, साफिरे फुड, सिजन मॉल, इनऑरबिट मॉल और पीवीआर सिनेमाज शामिल हैं।
एमआरपी से पानी, कोल्डड्रिंक, खाद्य पदार्थों की बिक्री हो रही है या नहीं इसके लिए मुहिम चलाने के साथ ही लोगों की शिकायतों के लिए 020- 26137114 नम्बर और [email protected] इस ईमेल आईडी जारी किया गया है। इस पर लोग अपनी शिकायत दर्ज कराए यह अपील पुणे जिला वैधमापन शास्त्र विभाग के सहायक नियंत्रक नि.प्र. उदमले ने की है। जांच मुहिम में वस्तुओं के नाम, दाम, वजन, बैच, एमआरपी आदि की जांच की जा रही है। इस मुहिम में जिला वैधमापन शास्त्र विभाग के सहायक नियंत्रक नि.प्र. उदमले के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेंद्र आखरे, गिरीधर वाघमारे, प्रविण जोशी, प्रमोद कुडालकर, संगमेश्‍वर राघोजी, सोमनाथ महाजन आदि के समावेश वाली टीम शामिल है।