ड्रेसिंग रूम लौटते वक़्त धोनी ने अंपायर से ली गेंद, सोशल मीडिया पर संन्यास के कयास

समाचार ऑनलाइन  
जो रूट की नाबाद शतकीय पारी और कप्तान इयोन मॉर्गन (नाबाद 88) के साथ 186 रन की अटूट साझेदारी के बल बूते इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम वनडे में भारत को आठ विकेट से हराकर मैच अपने नाम कर ली।
मंगलवार को हेडिंग्ले मैदान पर भारत की हार के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिससे सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर जाते वक़्त महेंद्र सिंह धोनी को अंपायर से मैच बॉल लेते देखा गया। जिसके बाद से सोशल मीडिया में हार से निराश धोनी कोई बड़ा कदम उठाने वाले हैं, ऐसा प्रतिक्रिया आने लगे।  धोनी से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया लगातार वायरल हो रहा है। चर्चा शुरू हो गई कि धोनी संन्यास लेने वाले हैं।
ख़राब परिस्थतियो में कई बार टीम इंडिया को उबराने वाले महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कोई करिश्मा नहीं कर पाए। धोनी  ने 66 गेंदों पर केवल 42 रन ही बना पाए। जिससे टीम इंडिया इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य नहीं दे पाई।  आखिर में शार्दुल ठाकुर ने दो छक्कों की मदद से 13 गेंद पर नाबाद 22 रन बना कर टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया।