विश्व स्वास्थ संगठन भी  ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का हुआ मुरीद 

नई दिल्ली | समाचार आॅनलाइन – विश्व स्वास्थ संगठन ने रविवार को कहा कि विभिन्न देश किस तरह स्वच्छता सेवाएं सभी को मुहैया करा सकते हैं,  स्वच्छ भारत अभियान इसका एक अच्छा उदाहरण है । डब्लूएचओ ने कहा कि स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत साल 2016 से 2018  के बीच घरेलु स्वच्छता डा दायरा सालाना 13 फीसदी की दर से बढ़ा है । उसने  कहा कि हर किसी को सुरक्षित स्वच्छता सुविधाओं तक पहुंच होनी चाहिए, जिसमे गुणवत्ता वाले सीवेज सिस्टम से जुड़े स्वच्छ शौचालय शामिल है।

दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र के देशो के लोगों के साथ दुनियाभर में इन सेवाओं तक पहुंच अभी भी एक बड़ी समस्या बानी हुई है । दक्षिण-पूर्वी एशिया के लिए डब्लुएचओ की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि पूरे क्षेत्र में 90 करोड़ लोग प्राथमिक  स्वच्छता सुविधाओंसे वंचित हैं जबकि 50  करोड़ लोग खुले में शौच करते हैं ।

‘हर हिन्दू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार’ के नारे के साथ अयोध्या कूच करेंगे उद्धव ठाकरे 

सिंह ने कहा कि हाल के वर्षो में सदस्य देशो ने  संतोषजनक प्रगति की है  और पूरे क्षेत्र में प्राथमिक स्वच्छता का शहरी दायरा करीब 70 फीसदी हो गया है । अधिकतर देशों में ग्रामीण दायरा 50 फीसदी से घटकर 30 फीसदी हो गया है । वहीं कई सदस्य देशों में प्राथमिक  स्वच्छता सेवाओं का दायरा 90 फीसदी तक पहुंच गया है ।