सीटों का बंटवारा तय करनेवाले आढलराव कौन?

पिंपरी: समाचार ऑनलाइन – आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को पिंपरी चिंचवड़ में कोर कमिटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे भाजपा सांसद गिरीश बापट ने भोसरी समेत चार सीटों पर शिवसेना के पूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल द्वारा किए गए दावे के बारे में पूछने पर सवाल उठाया कि, सीटों का बंटवारा तय करनेवाले आढलराव कौन होते हैं? कौन से सीट किस पार्टी को दी जाएगी, इसका फैसला भाजपा और शिवसेना के शीर्ष नेतागण करेंगे न कि स्थानीय नेता।
पूर्व सांसद आढलराव के दावे पर सवाल उठाने के साथ ही भाजपा सांसद व भूतपूर्व पालकमंत्री गिरीश बापट ने भाजपा- शिवसेना की महायुति होगी ही यह दावा भी किया। वहीं दूसरी ओर उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि गत विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार भाजपा की ज्यादा सीटें आएंगी। उनका यह यकीन भाजपा- शिवसेना की युति पर सवालिया निशान माना जा रहा है क्योंकि गत चुनाव में पिंपरी चिंचवड़ शहर की तीन में से दो सीटें भाजपा और एक सीट शिवसेना को मिली थी।
हाल ही में एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने भाजपा कब्जेवाली भोसरी विधानसभा सीट पर दावा करते हुए बयान दिया था कि, शिरुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में शिवसेना की हार हुई लेकिन हमारी ताकत कायम है। भोसरी विधानसभा के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलेंगे और यहां के शिवसैनिकों की भावनाओं से उन्हें अवगत कराते हुए शिरुर लोकसभा के अंतर्गत आनेवाली भोसरी, हडपसर, जून्नर-आंबेगांव और शिरुर-हवेली विधानसभा की सीटों की मांग की जाएगी। इस बारे में जब आज सांसद बापट से पूछा गया तो उन्होंने सवाल उठाया कि सीटों के बंटवारे की घोषणा करनेवाले आढलराव कौन है?