आखिर क्यों खरीदे जा रहे हैं नॉन क्लोरोनेटेड बैग, जानिए

पिंपरी, 23 जुलाई : मनपा के यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल हॉस्पिटल (वायएमसीएच) सहित अन्य हॉस्पिटल और क्लीनिक में जैव वैद्यकीय ठोस कचरा के संकलन के लिए नॉन क्लोरोनेटेड बैग खरीदे जाएंगे। 21 हजार 750 बैग खरीदने पर 3 लाख 85 हजार रुपए खर्च होगा।

जैव वैद्यकीय ठोस कचरे का निबटारा किया जाता है

मनपा के हेल्थ डिपार्टमेंट के अंतर्गत नागरिकों को मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शहर में 32 क्लीनिक है जबकि आठ हॉस्पिटल है। इन हॉस्पिटलों में जैव वैद्यकीय ठोस कचरे का निबटारा किया जाता है। इन कचरों के संकलन के लिए नॉनक्लोरोनेटेड बैग का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए टेंडर जारी किए गए थे। इनमें पास्को इन्वारमेंटल सॉल्युशन सही कीमत का टेंडर भरा गया। इसके अनुसार जैव वैद्यकीय ठोस कचरा संकलन के लिए पास्को इन्वारमेंटल सॉल्युशन की तरफ से प्लास्टिक बैग लिए जाते हैं। यह प्रोजेक्ट 15 वर्षो के लिए पास्को इन्वारमेंटल सॉल्युशन को चलाने के लिए दिया गया है। उसकी कीमत तय की गई है।

सभी हॉस्पिटल्स ने अपनी मांग पेश की है

यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल हॉस्पिटल (वायसीएमएच) सहित मनपा की सभी क्लीनिक और हॉस्पिटल द्वारा प्लॉस्टिक बैग की मासिक और मासिक मांग प्राप्त करने को लेकर निर्देश दिए गए थे। इस निर्देश के तहत सभी हॉस्पिटल्स ने अपनी मांग पेश की है। मौजूदा समय में वायसीएमएच के सभी क्लीनिक, हॉस्पिटल में नॉन क्लोरोनेटेड बैग की कमी है। नये टेंडर तैयार करने का काम चल रहा है।

विधानसभा चुनाव की आचारसंहिता पर विचार करते हुए टेंडर पक्रिया में देरी होने की संभावना है। ऐसे में सभी क्लीनिक, हॉस्पिटल और वासीएम हॉस्पिटल का कामकाज सामान्य रूप से जारी रखने के लिए 10 महीने के लिए नॉनक्लोरेटेड बैग खरीदे जाएंगे। इनमें 27 सेंटीमीटर बाय 30 सेंटीमीटर आकार के लाल रंग की 8 हजार बैग और पीले रंग का 13 हजार 750 बैग खरीदे जाएंगे।

इन दोनों रंग के 50 बैगों की एक पॉकिट की कीमत 887 रुपए है। इसके अनुसार 8 हजार बैंग की 160 पॉकिट की कीमत 1 लाख 41 हजार 920 रुपए है। जबकि 13 हजार 750 बैग की 275 पॉकिट की कीमत 2 लाख 43 हजार 925 रुपए होते हैं। इस तरह कुल 3 लाख 85 हजार रुपए की कीमत का बैग खरीदे जाएंगे।