अपर पुलिस कमिश्नर रामनाथ पोकले को गणेश मंडलों को क्यों देनी पड़ रही नसीहत? 

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  गणेशोत्सव के दौरान बड़े भक्ति-भाव से भगवान श्री गणेश की स्थापना की जाती है। आरती व पूजन किया जाता है, मगर उसके अलावा दिन भर ऐसे गाने बजाए जाते हैं, जो उचित नहीं होते। अधिकांश जगहों पर गणेशोत्सव की पवित्रता पर ध्यान नहीं दिया जाता। इस प्रकार के उत्सवों की शुरुआत संगठन, भक्ति एवं शांति में वृद्धि की दृष्टि से की गई थी, मगर क्या हम इस उद्देश्य को दृष्टि में रखते हुए उत्सव मना रहे हैं? इस सवाल को लेकर सभी आत्मपरीक्षण करें व गणेश मंडल ईको फ्रेंडली पद्धति से गणेशोत्सव मनाएं।फ यह अपील पिंपरी-चिंचवड़ के अपर पुलिस कमिश्नर रामनाथ पोकले ने की।

ईको फ्रेंडली गणेशोत्सव 2019 बैठक में बोल रहे थे
वे पिंपरी में आयोजित मनपा, पुलिस एवं गणेश मंडलों के प्रतिनिधियों की ईको फ्रेंडली गणेशोत्सव 2019 शांति बैठक को संबोधित कर रहे थे। यहां सत्ताधारी पार्टी के गुट नेता एकनाथ पवार, विपक्षी नेता नाना काटे, स्थायी समिति के अध्यक्ष विलास मडिगेरी, राहुल कलाटे, सचिन चिखले, श्याम लांडे, तुषार हिंगे, सुजाता पलांडे, आरती चोंदे, अनुराधा गोरखे, निर्मला कुटे, डीसीपी सुधीर हिरेमठ, स्मिता पाटिल, विनायक निम्हण तथा एसीपी व पुलिस इंस्पेक्टर आदि अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित पुलिस स्टेशनों से परमिशन मिलेगी
रामनाथ पोकले ने कहा, सभी गणेश मंडलों को संबंधित पुलिस स्टेशनों से परमिशन मिलेगी। गणेश मंडल के पदाधिकारी किसी को चंदा देने के लिए मजबूर न करें। झांकियां देखने आने वाले नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखें। यह पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय शुरू होने के बाद दूसरा गणेशोत्सव है। पुलिस आयुक्तालय में अभी भी स्टाफ की कमी है, मगर दूसरी जगह से पुलिसकर्मियों को बुलवाकर उनके माध्यम से बंदोबस्त किया जाएगा।