लुका-छिपी क्यों ? पहली कैबिनेट की बैठक के बाद फडणवीस का ठाकरे सरकार पर निशाना 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – न्यूनतम साँझा कार्यकर्म पर निशाना साधा  उद्धव ठाकरे ने शपथ लेने के बाद दूसरे ही पल देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास आघाडी के न्यूनतम साँझा कार्यकम पर टिपण्णी की. इसके बाद आज फिर से देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास आघाडी पर जोरदार हमला बोला है. 

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया और कहा कल के पहले मंत्रिमंडल की बैठक में परेशानी में घिरे किसानों को मदद देने के बजाय बहुमत कैसे साबित किया जाये इस पर चर्चा करके सरकार खुश होती रही. लेकिन बहुमत का दावा किसके लिए? इस तरह का सवाल फडणवीस ने खड़ा किया है.
प्रोटेम स्पीकर की जल्दबाजी किसके लिए  
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि नियम के बाहर प्रोटेम स्पीकर की जल्दबाजी किसके लिए? खुद के विधायकों पर इतना अविश्वास क्यों ? भाजपा ने विपक्ष में बैठने की बात साफ करने के बाद भी लुका छिपी किसके लिए की जा रही है ?
महाविकास आघाडी ने सरकार गठन किया लेकिन सरकार में मंत्री पद के बंटवारे को लेकर अभी भी विवाद चल रहा है. राष्ट्रवादी के उपमुख्यमंत्री के साथ 15 मंत्री पद, कांग्रेस को 12 मंत्री पद लेकिन कांग्रेस के 13 मंत्री होंगे। पृथ्वीराज चव्हाण को अध्यक्ष पद या राजस्व विभाग चाहिए।