योग दिवस के लिए रांची को ही क्यों चुना पीएम मोदी ने ? बताई ये 3 खास वजह 

रांची : समाचार ऑनलाईन – आज योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में मौजूद है । यहां उन्होंने योगाभ्यास से पहले लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज देश-दुनिया के कई हिस्सों में योग दिवस मनाया जा रहा है । दुनिया भर में योग के प्रचार-प्रसार के लिए मीडिया के साथी, सोशल मीडिया के लोग अहम भूमिका निभा रहे है । झारखंड में योग दिवस के लिए आना बहुत सुखद है ।
पीएम मोदी ने इस मौके पर तीन ऐसे कारण बताये जिनकी वजह से इस बार उन्होंने रांची में ही योग दिवस मनाने का निर्णय लिया।
1. ये राज्य प्रकृति के करीब है, यही कारण है कि उन्होंने यहां पर योग दिवस मनाने का निर्णय लिया।
2. हमारी सरकार ने आयुष्मान योजना की शुरुआत भी रांची से की थी, इसलिए यहां पर योग दिवस मनाना लाजमी था ।
3. रांची और स्वास्थ्य का रिश्ता इतिहास में दर्ज है. अब हमें योग को एक अलग स्थान पर ले जाना है । अब हमें गरीबों के घर तक योग को पहुंचाना है ।
इलनेस से ज्यादा वेलनेस पर फोकस करना है 
उन्होंने कहा कि योग हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है । झारखंड में भी डांस के जरिये इसे किया जाता है । अब हमें आधुनिक योग की यात्रा को शहर से गांव की तरफ ले जाना है । ताकि आदिवासी के जीवन में भी ये अभिन्न हिस्सा बने ।
पप्रधानमंत्री ने कहा कि योग से जीवन में बीमारी कम होगी। सिर्फ दवाइयों के दम पर जीवन नहीं जीना चाहिए। हमें इलनेस से ज्यादा वेलनेस पर फोकस करना है।  आज योग दिवस के मौके पर सरकार की तरफ से पुरस्कार भी दिया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि हर किसी का फोकस दिल की बीमारी को लेकर है और यही इस बार की थीम है । उन्होंने कहा कि दिल की बीमारी से जुड़े मामले बढे है । अच्छे स्वास्थ्य के लिए पानी, पोषण, पर्यावरण और परिश्रम  जरुरी है ।
चुनाव को देखते हुए रांची को चुना 
बता दे कि जल्द ही झारखंड में विधानसभा का चुनाव होना है । कहा जा रहा है कि इसलिए ही प्रधानमंत्री ने रांची को चुना है. इससे पहले जब उत्तर प्रदेश में चुनाव था तो उन्होंने लखनऊ में योग दिवस मनाया था ।