सिर्फ राज्य में ही क्यों ? पूरे देश में चुनाव कराएं : शरद पवार का फडणवीस को ‘करारा’ जवाब

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- “अगर हिम्मत है तो दोबारा चुनाव कराएं.” भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने NCP अध्यक्ष शरद पवार को यह चुनौती दी है. इसके जवाब में शरद पवार ने कहा कि, “सिर्फ राज्य ही क्यों? पूरे देश में चुनाव कराएं.”

एल्गार परिषद और कोरेगांव-भीमा मामले संबंधी राज्य में जारी चर्चा को लेकर शरद पवार ने आज मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की थी. इस दौरान पवार ने राज्य की राजनीतिक स्थिति पर भी बात की। पवार ने कहा कि, “राज्य सरकार में तीनों पार्टियों के बीच अच्छा समन्वय है। अलग-अलग विषयों पर भी सभी की एक भूमिका होती है। हालांकि सभी विषयों पर सभी की राय मिलती हो ऐसा नहीं है. लेकिन सब कुछ अच्छा चल रहा है.

बता दें कि जलगांव में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनौती दी थी कि, अगर वह हिम्मत रखते हैं, तो राज्य में चुनाव कराएं. जनता किसकी तरफ है, पता चल जाएगा.

हालांकि जब शरद पवार से फडणवीस की चुनौती के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने फडणवीस की चुनौती का मजाक उड़ाते हुए कहा कि, “महाराष्ट्र में ही क्यों? लोकसभा का चुनाव भी कराएं.”