क्या दिल्ली के काम को ठप करना देशद्रोह नहीं : केजरीवाल

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शहर के लिए किए जा रहे दिल्ली सरकार के कार्यो में रुकावट डालने का आरोप लगाते हुए सवाल किया है कि क्या राष्ट्रीय राजधानी को ठप करने की कोशिश देशद्रोह नहीं है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, “मुझे नहीं पता कि कन्हैया ने देशद्रोह किया है या नहीं, उसकी जांच कानून विभाग कर रहा है। उधर मोदी जी ने दिल्ली के बच्चों के स्कूल रोके, अस्पताल रोके, सीसीटीवी कैमरे रोके, मोहल्ला क्लीनिक रोके और दिल्ली को ठप करने की पूरी कोशिश की – क्या ये देशद्रोह नहीं है?”

दिल्ली सरकार केंद्र पर विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के जरिए अपनी योजनाओं और परियोजनाओं में रुकावट डालने के लिए निशाना साधती रही है।