मोदी सरकार की इस योजना की मदद से हर महीने 80,000 कमाने का मौका, शुरू करे ये खास बिज़नेस 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – पैसे कमाने के लिए लोग नया नया करते  रहते है. आपको हम एक ऐसे बिज़नेस के बारे में बतायेंगे जिस बिज़नेस में आपको अच्छा पैसा मिल सकता है । आज हम आपको जैम और जेली जैसे फ़ूड सप्लाई बिज़नेस के बारे में बतायेंगे। चलिए हम आपको बताते है कि रेडी टू ईट प्रोडक्ट्स का मार्किट तेज़ी से बढ़ रहा है । इसके कारण जैम स्कॉश का भी मार्किट बढ़ रहा है. ऐसे में अगर आपको  बिज़नेस शुरू करना है तो आप फ्रूट जैम, स्क्वॉश का बिज़नेस शुरू कर सकते है । चलिए हम समझते है कि ऐसा बिज़नेस शुरू कैसे करना हैं?  इस तरह का बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से कितना कर्ज मिल सकता है । केंद्र सरकार इस बिज़नेस के लिए उदयोगी मित्र योजना के तहत कर्ज देती है ।
आपको करना होगा इतने रुपए का निवेश 
उधोगी मित्र योजना के अनुसार सरकार दवारा तैयार किये गए प्रोजेक्ट के अनुसार फ्रूट जैम,  स्कॉश और कॉकटेल का यूनिट शुरू करने की इच्छा है तो आपके पास 9. 08 लाख रुपए होना चाहिए। पुरे प्रोजेक्ट की कीमत 36. 30 लाख रुपए है । इनमें 12 लाख रुपए का प्लांट एंड मशीनरी, फर्नीचर पर 1. 5 लाख, अन्य सामान पर 1. 2 लाख और काम के लिए जरुरी पूंजी के तौर पर 21. 60 लाख रुपए शामिल हैं । इनमें बैंक से 27. 23 लाख रुपए का लोन बैंक से सेक्शन होगा।
इन मशीनों की होगी जरुरत 
अगर आप यह यूनिट लगाने की इच्छा रखते है तो आपको कई तरह के मशीनों की जरुरत पड़ेगी। जैसी पुल्पियर, जूस एक्सट्रैक्टर, मिक्सर, सलयासर, कैप सीलिंग मशीन, बोतल वाशिंग मशीन, कार्टून सीलिंग मशीन की जरुरत होगी। इस प्रोजेक्ट के यूनिट में आपको करीब वर्ष भर में 30 टन प्रोडक्शन कर सकते है ।
इतना फायदा होगा 
इस रिपोर्ट के अनुसार अगर आप पहले वर्ष में 60% यूटिलाइजेशन कर सकते है तो आपको कुल 64. 80 लाख रुपए की बिक्री होगी। इनमे कच्चा माल और अन्य खर्च शामिल है । इसमें आपको 14. 13 लाख रुपए का फायदा होगा।
अधिक जानकारी के लिए 
अगर आपको बिज़नेस  संबंध में कोई संदेह है तो अधिक जानकारी के लिए आप http://www.udyamimitra.in वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं । आप लोन लेने के लिए एप्लीकेशन फाईलिंग, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने, फाइनेंसियल ट्रेनिंग, स्किल डेवलपमेंट इन पोर्टल से मिल सकता हैं । इतना ही नहीं आप मशीन कहा से खरीद सकते है इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर दी गई हैं ।