व्हाट्सअप के इस नये फीचर से आपको ग्रुप से मिलेगी आजादी, करना होगा बस ये सेटिंग

कैलीफोर्निया : समाचार ऑनलाइन – व्हाट्सअप ने एक नया फीचर लॉच किया है जिसमें यूजर्स को व्हाट्सअप ग्रुप में एड होना है या नहीं इसे चुनने की स्वतंत्रता मिलेगी. व्हाट्सअप के इस नये फीचरसे यूजर्स को अनवांटेड मैसेज और मिम्स से छूटकारा मिल जाएगा.

व्हाट्स का ये नया फीचर प्राइवेसी सेटिंग में रखा गया है. आप कुछ कांटेक्ट नंबर को अपने ग्रुप में एड करने से रोक सकते हैं. आपको ग्रुप में एड करने के लिए कांटेक्ट नंबर पर पर्सनली रिक्वेस्ट भेजना होगा. इस लिंक के जरिये यूजर को व्हाट्सअप ग्रुप में एड करने के लिए तीन दिन का समय मिलेगा. अगर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करने पर तीन दिनों में इस लिंक की वैलिडिटी समाप्त हो जाएगी.

इस तरह करें फीचर का इस्तेमाल

* व्हाट्सअप के दाईं कोने में मौजूद तीन डॉट को क्लिक करें
* सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें
* प्राइवेसी पर क्लिक करें
* इसके बाद तीन ऑप्शन आपके दिखाई देंगे

इनमें र्एींशीूेपश, चू लेपींरपलीीं और चध लेपींरलीीं शुलशिीं होगा जिसमें से आपको चध लेपींरलीीं शुलशिीं पर क्लिक कर आपको किस ग्रुप में एड किया जाए इसका चयन कर सकते हैं.

visit : punesamachar.com