250 ग्राम गांजे के साथ महिला गिरफ्तार

पुणे : समाचार ऑनलाइन – येरवडा के कंजारभाट कॉलोनी स्थित श्रीकृष्ण मंदिर के सामने गांजा बिक्री बेचने के लिए आई एक महिला को येरवडा पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला के पास से पुलिस ने 4,220 रुपए का 250 ग्राम गांजा जब्त किया है. यह कार्रवाई गुरुवार को की गई. गिरफ्तार महिला का नाम चमेलीबाई पदेडिया सिंह बांटुंगे (उम्र 65 वर्ष, नि. कंजारभाट कॉलोनी, येरवडा) है.

येरवडा पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी दिन के वक्‍त क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे तभी एक महिला श्रीकृष्ण मंदिर के सामने गांजा बेचने के लिए आने वाली है इसकी जानकारी पुलिस नाइक मनोज कुदले को मिली. कुदले ने यह जानकारी अपने वरिष्ठों को दी. वरिष्ठों के मार्गदर्शन में मंदिर के पास जाल बिछाकर महिला को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. उसकी तलाशी लेने पर पॉलिथीन में गांजा मिला. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.

यह कार्रवाई जोन -4 के पुलिस उपायुक्‍त प्रसाद अक्‍कानवरु, येरवडा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्‍त गणेश गावडे, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दिनकर मोहिते, पुलिस इंस्पेक्टर (अपराध) बालवडकर के मार्गदर्शन में जांच टीम के पुलिस सब इंस्पेक्टर रवींद्र गवारी, सहायक पुलिस फौजदार बालासाहेब बहिरट, पुलिस हवलदार हणमंत जाधव, अजीज बेग, गणेश कुंवर व मनोज कुदले ने की.

विज्ञापन