मैरीकॉम फिर चैंपियन, इतिहास रचने के बाद हुईं भावुक

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – महिला बॉक्सिंग विश्व चैम्पियन में मैरीकॉम ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने छठी बार यह मुकाबला अपने नाम किया है। भारत की मेजबानी में आयोजित 10वीं आईबा विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पिनयशिप के फाइनल में एमसी मैरीकॉम ने यूक्रेन की हना ओखोटा को हराकर छठवीं बार विश्वचैंपियन खिताब पर कब्ज़ा किया। आज खेले गए मुकाबले में मैरीकॉम ने यूक्रेन की खिलाड़ी को कड़े मुकाबले में मात दी। 35 वर्षीय मुक्केबाज ने इससे पहले साल 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 में विश्वचैंपियनशिप खिताब जीता था। मैरीकॉम ने आठ साल के लंबे अंतराल के बाद विश्वचैंपियन अपने नाम किया है।

आज खेले गए फाइनल मुकाबले में मैरीकॉम ने हना ओखोटा को 5-0 से मात देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मैच में मैरीकॉम ने शानदार खेल दिखाते हुए यूक्रेनी मुक्केबाज को कोई मौका नहीं दिया और शुरुआत से मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी। मैरी कॉम का यह छठा विश्व चैम्पियनशिप खिताब है। इस गोल्ड के साथ उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप का आठवां पदक अपने नाम किया है।

जीत के बाद मैरी बहुत भावुक हो गईं। विजेता घोषित करने के बाद वो फूट-फूट कर रोने लगीं। उन्होंने प्रशंसकों का समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और स्टेज पर ही फूट-फूट कर रोने लगीं।