इस कैंसर में पुरुष की तुलना में अधिक समय तक जीती है महिलाएं

पुणे, 1 जून :समाचार ऑनलाइन –: वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च में दावा किया है कि जिन महिलाओं की अन्न की नली या पेट कैंसर होता है वे  महिलाएं पुरुष की तुलना में अधिक समय तक जीती है । लेकिन पेट का कैंसर अन्यकैंसर की तुलना में जानलेवा होता है। पुरुष हो या महिला सभी के लिए कैंसर घातक हो सकता है ।

स्टैण्डर्ड ट्रीटमेंट का इस्तेमाल
पेट के अंदर बहुत ज्यादा शेल होने और किसी वजह से इसके बढ़ने से यह बढ़ने लगता है तो पेट का कैंसर होता है। अन्न नलिका और पेट के कैंसर के इलाज के लिए स्टैण्डर्ड ट्रीटमेंट काइस्तेमाल किया जाता है । वैज्ञानिकों दवारा किये गए रिसर्च में महिला और पुरुष मरीजों में अलग-अलग फर्क नज़र आया । पहला फर्क ये था कि कीमियोथेरेपी के दौरान किसी तरह की प्रतिक्रिया होती है और दूसरा कैंसर के इलाज के बाद वह कितने समय तक जीता है ।

साइड इफेक्ट को लेकर उन्हें जागरूक करने की जरुरत
इस  रिसर्च के  अनुसार  महिलाओं  के  इलाज  के  दौरान पेट और अन्न नलिका का कैंसर की थेरेपी के साइड इफेक्ट को लेकर उन्हें जागरूक करने और सलाह देना महत्वपूर्ण है । रिसर्चर्स ने यह   रिसर्च  3 हज़ार लोगों पर किया। इनमें से 2,668 मरीज पुरुष थे जबकि 597 महिला थी.  रिसर्च में वैज्ञानिको ने  पाया कि पुरुष मरीजों की तुलना में महिला मरीजों उल्टी, दस्त और डायरिया जैसी समस्या थी और महिला मरीज पुरुष मरीज की तुलना में अधिक समय तक जीती है । यह रिसर्च अमेरिकन सोसाइटी ऑफ़ क्लीनिकल ऑनकोलॉजी में पेश किया गया है ।