शौचालय गई महिला का गला चीरकर की हत्या

पुणे | समाचार ऑनलाइन
सुबह के समय शौचालय गई विवाहिता का गला चीरकर हत्या करने का मामला सामने आया है। ससुरालवालों ने घरेलू झगड़े के चलते यह हत्या किए जाने की शिकायत करने पर चाकण पुलिस ने पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना रविवार सुबह पौने सात बजे के करीब खेड तहसील के शिवेगांव में घटी है।
[amazon_link asins=’B00BSE5WQ4,B00MIFIKO8,B00NLASVBQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d7a1e174-ba5f-11e8-8fc2-87b34c16e5de’]
दर्शना प्रकाश कारके (25, पुणे) विवाहिता की हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने पति प्रकाश रबाजी कारके, देवर संतोष रबाजी कारके और ससुर रबाजी चिंधु कारको को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में सुमन लहू शिवकरे (50, खेड) ने शिकायत दर्ज करवायी है।
[amazon_link asins=’B00MIFJMZE,B00MIFIYVM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ef6f0595-ba5f-11e8-af21-c1ff8817a322′]
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार प्रकाश और दर्शना की एक साल पहले शादी हुई थी। रविवार की सुबह दर्शना शौचालय के लिए गई थी। काफी देर तक वापस  नहीं आने पर घरवालों ने ढूंढने शुरु किया। इस दौरान घर के पीछे बांध के पास दर्शना बेहोश अवस्था में पायी गई। उसके गले पर वार किया गया था। दर्शना को तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। लेकिन उपचार के दौरान दर्शना की मौत हो गई। शादी के बाद उसका पति और ससुरालवाले काफी तकलीफ दिया करते थे, ऐसी शिकायत दर्शना की मां ने पुलिस स्टेशन में दायर करवायी है। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।