मिरज स्टेशन पर यात्री सुविधा के काम प्रगति पर

पुणे समाचार ऑनलाइन-पुणे मंडल द्वारा मिरज स्टेशन पर अतिरिक्त यात्री सुविधा प्रदान करने का काम प्रगति पर है। यहां पर एक फुट ओवर ब्रीज का काम चल रहा है और यह आगामी तीन महिने में बनकर तैयार हो जाएगा। इसी के साथ मिरज स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 और 3 पर लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है जिसका काम शुरु हो चुका है और मार्च 19 तक समाप्त होगा।

प्लेटफार्म नंबर 1 पर यात्रियों को बारीश एवं धूप से बचाव के लिये 80 मीटर लंबाई का कवर शेड भी बनाया जा रहा है साथ ही यहां प्लेटफार्म की सतह/ फ्लोअरींग को नये सिरे से बनाया जा रहा है। यह काम भी मार्च के पहले पुरा होगा। प्लेटफार्म नंबर 3 पर इलेक्ट्रानिक कोच गाईडन्स / डिस्प्ले बोर्ड मार्च तक लगाया जाएगा । मिरज स्टेशन के सर्कुलेटींग एरीया में एक शौचालय बनाने का काम भी प्रस्तावित है जो कि मार्च 2019 अंत तक बनकर तैयार होगा।