राज्य के बांधों की मरम्मत के लिए वर्ल्ड बैंक द्वारा 960 करोड़ का फंड मंजूर

पुणे : समाचार ऑनलाईन – केंद्र सरकार के डैम पुनर्वसन व सुधार प्रोजेक्ट के अंतर्गत राज्य के डैमों की मरम्मत व सुधार के लिए वर्ल्ड बैंक द्वारा राज्य सरकार को 960 करोड़ रुपए का फंड देने को मंजूरी दी गई है. इस फंड से राज्य के 150 से 175 डैमों की मरम्मत करना आसान होगा. यह जानकारी संबंधित सूत्रों द्वारा दी गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में ढाई हजार डैम हैं. जिनमें कुछ 100 साल पूराने हैं. 20 से 25 डैम बड़े हैं. इन्हीं डैमों के मरम्मत के लिए साढ़े चार से 5 हजार करोड़ रुपए का खर्च अनुमानित है. इस संदर्भ का प्रस्ताव वर्ल्ड बैंक केे समक्ष प्रस्तुत किया गया था. जिसे मंजूरी मिली है, और 960 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जा रहे हैं.  डैमों की मरम्मत का अध्ययन करने हेतु 16 सदस्यों की समिति गठित की गई है. इस समिति द्वारा मरम्मत के लिए डैमों का चयन किया जाएगा. मरम्मत की शर्तें क्या होंगी? वर्ल्ड बैंक द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है. अगले 3 से 4 वर्षों के लिए यह प्रोजेक्ट है.

बताया गया है कि प्रति वर्ष बारिश के पहले व बाद में डैमों का निरीक्षण किया जाता है, उसकी रिपोर्ट सिंचाई विभाग द्वारा तैयार की जाती है. डैमों के निरीक्षण के दौरान गंभीर, मीडियम व मामूली कमियों का क्लासिफिकेशन किया जाता है. डैम की लंबाई, चौड़ाई व क्षमता पर विचार करके रिसाव की मात्रा तय की जाती है. 10 फीसदी से अधिक रिसाव वाले डैम को गंभीर समस्या की कैटेगरी में समावेश किया जाता है. सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई है.