वर्ल्ड कप 2019: 8 साल बाद ऐसे बदली टीम इंडिया, 2011, 2015 और अब 2019 में ऐसी हैं भारतीय टीम

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारत टीम का आज ऐलान हो गया। 15 सदस्यीय टीम में कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। इस टीम में रिषभ पंत और रायडू को मौका नहीं मिला है। वहीं सिलेक्टर ने दिनेश कार्तिक और विजय शंकर को मौका दिया है।

बता दें कि वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम बिल्कुल अलग थी। वहीं 2015 और 2019 में भी टीम में काफी बदलाव देखने को मिला है। आज के लिस्ट में महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली दो ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस विश्व कप टीम का हिस्सा भी हैं।

2011 विश्व कप के लिए ऐसी थी भारतीय टीम –
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उप-कप्तान), आर अश्विन, पीयूष चावला, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, जहीर खान, विराट कोहली, आशीष नेहरा, मुनफ पटेल, यूसुफ पठान, सुरेश रैना, एस श्रीसंत, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, प्रवीण कुमार।

वर्ल्ड कप 2011 indian team के लिए इमेज परिणाम

2015 विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम इंडिया –
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), विराट कोहली (उप-कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, रोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा।

वर्ल्ड कप 2015 indian team के लिए इमेज परिणाम

2019 विश्व कप के लिए भारतीय टीम –
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धौनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

world cup 2019 india team के लिए इमेज परिणाम