अब से थोड़ी देर बाद वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का होगा ऐलान, संभावित 15 खिलाड़ी

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – मौजूदा समय में देश में आईपीएल शुरू है। इस दौरान आज वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जायेगा। बता दें कि इस साल इंग्लैंड में विश्व कप खेला जायेगा। इसकी शुरुआत 30 मई 2019 से होगी। विश्व कप में भारत अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद भारत का सामना 9 जून को ऑस्ट्रेलिया, 13 जून को न्यूजीलैंड, 16 जून को पाकिस्तान, 22 जून को अफगानिस्तान, 27 जून को वेस्टइंडीज, 30 जून को इंग्लैंड, 2 जुलाई को बांग्लादेश और 6 जुलाई को श्रीलंका से होगा। वहीं 14 जुलाई को लॉर्ड्स में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

संभावित 15 खिलाड़ी –
शिखर धवन
रोहित शर्मा (उप-कप्तान)
विराट कोहली (कप्तान)
ऋषभ पंत
महेंद्र सिंह धोनी
केदार यादव
हार्दिक पंड्या
कुलदीप यादव
युजवेंद्र चहल
भुवनेश्वर कुमार
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद शमी
अम्बाती रायडू
रविंद्र जडेजा
केएल राहुल

ये वर्ल्ड कप 2019 के लिए संभावित टीम हो सकती है। हालांकि युवराज और रैना का नाम हम यहां जरूर ढूढेंगे। युवराज सिंह दूर-दूर तक इस लिस्ट में नज़र नहीं आते है। लेकिन सुरेश रैना मौजूदा समय में अच्छे फॉर्म में लग रहे है। देखने वाली बात होगी क्या सिलेक्टर रैना पर भरोसा दिखाते है या नहीं। बात करें विजय शंकर, ऋषभ पंत, अम्बाती रायडू, लोकेश राहुल और दिनेश कार्तिक पर सिलेक्टर्स फंस सकते है। हालांकि अब से थोड़ी देर बाद ये साफ़ हो जायेगा कि वर्ल्ड कप खेलने वाले वो 15 खिलाड़ी कौन होंगे।