विश्व कप 2019: गांगुली ने धोनी को दी ये सलाह

नई दिल्ली| समाचार ऑनलाइन – टीम इंडिया सहित सभी टीमों ने अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए अपनी रणनीति को आकार देना शुरू कर दिया है। इस बार वर्ल्ड कप एशिया नहीं बल्कि इंग्लैंड की उछाल वाली पिचों पर खेला जाएगा। माना जा रहा है कि भारतीय टीम मौजूदा स्वरूप में ही वर्ल्ड कप खेलेगी। हालांकि पंत, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडये और रायडू जैसे कुछ खिलाड़ी हैं, चयनकर्ताओं की परेशानी बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी चयनकर्ता पसोपेश में पड़ सकते हैं। क्योंकि पिछले कुछ समय से धोनी का बल्ला चल नहीं रहा है।

उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौर के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि मौजूदा टीम के ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों को अगले साल इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्व कप में जगह ज़रूर मिलेगी। जब सौरव गांगुली से महेंद्र सिंह धोनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो (धोनी) एक चैंपियन है। टी20 विश्वकप जीतने के बाद पिछले 12-13 साल उनके लिए शानदार रहे हैं। बस उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना है। दादा ने आगे कहा कि जीवन में ऐसा होना चाहिए। आप जो भी काम करते हैं, जहां भी हों, जिस भी उम्र में हों, आपके पास जितना भी अनुभव हो, आपको शीर्ष स्तर पर प्रदर्शन करना होगा अन्यथा कोई और आपकी जगह ले लेगा।

2019 विश्वकप के भारतीय टीम लाइनअप के बारे में पूछे जाने पर सौरव गांगुली ने कहा कि मैं एक चयनकर्ता नहीं हूं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि मौजूदा टीम के 85-90 प्रतिशत खिलाड़ी विश्व कप में खेलेंगे। गौरतलब है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने हाल ही में साफ कर दिया था कि विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ही चयन किया जायेगा और जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची तो कोच रवि शास्त्री ने भी अपने बयान में साफ कहा था कि अब भारतीय वनडे टीम में कोई बदलाव नहीं होने वाला, क्योंकि विश्व कप करीब आ रहा है व इसको लेकर रणनीति अभी से तय करनी होगी।