World Cup 2019: सेमीफाइनल में फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान?

लंदन : समाचार एजेंसी – भारत-पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल मौजूदा समय को देखकर लग रहा है कि इस वर्ल्ड में फिर एक बार भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकता है। बता दें कि हालही में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हरा दिया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने जिस तरह से प्रदर्शन किया, उससे साफ दिख रहा है कि टीम में काफी कुछ बदल गया है और अगर वह अपने बाकी बचे हुए तीनों मुकाबले भी इसी तरह से जीत लेती है तो वह ग्रुप स्टेज में चौथे नंबर पर आ जाएगी। दोनों टीमें उस स्थिति में आमने-सामने हो सकती है।

जब पाकिस्तान चौथे पायदान पर रहे और भारत अपने सभी मुकाबले जीतकर ग्रुप टॉपर के रूप में सेमीफाइनल में प्रवेश करें। नियमों के अनुसार शीर्ष टीम का सामना चौथे नंबर की टीम से होता है. वहीं दूसरे नंबर की टीम तीसरे नंबर के टीम के सामने होगी। अगर ऐसा होता है तो दोनों टीमें एक बार फिर मैनचेस्टर के उसी मैदान पर उतरेंगी, जहां भारत ने पाक को 16 जून को पटखनी दी थी।

पाकिस्तान को आगे न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ खेलना है।
पाकिस्तान को अपने बाकी बचे तीन मैच जीतने के अलावा न्यूजीलैंड टीम पर भी निर्भर रहना होगा। न्यूजीलैंड के छह मैचों में 11 अंक है, जबकि पाकिस्तान के छह मैचों मैचों में पांच अंक है।