वर्ल्ड कप 2019: आज भारत भिड़ेगा साउथ अफ्रीका से, जानें किसका पलड़ा भारी

लंदन : समाचार एजेंसी – वर्ल्ड कप 2019 शुरू हो चूका है। इंग्लैंड में खेले जा रहे इस प्रतियोगिता में भारत आज अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। अब तक इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और उन्हें दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम उसे हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। आज का मुकाबला साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

किसका पलड़ा भारी –
पिछले कुछ सालों में आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो सामने आता है कि भारत हर बार विजेता बनकर उभरा है। आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत का सिलसिला 2012 से चला आ रहा है। टीम इंडिया ने 2012 के वर्ल्‍ड टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। इसके बाद 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2014 वर्ल्‍ड टी20, 2015 वर्ल्‍ड कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत जीता था। 2015 में भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्‍ड कप में हराया था। इससे पहले प्रोटियाज टीम का भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में 3-0 का रिकॉर्ड था। इस रिकॉर्ड को देखकर लग रहा है कि भारत का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है।

मैच के पहले कैलिस ने साउथ अफ्रीका को सलाह दी है। आईसीसी के लिए एक कॉलम में कैलिस ने लिखा कि यह निराशाजनक प्रदर्शन है और अब अगले मैच में काफी दबाव होगा। उसमें हारने पर टूर्नामेंट से दक्षिण अफ्रीका का बोरिया-बिस्तर बंध जाएगा। भारत के खिलाफ चुनौती आसान नहीं होगी। यह उनका पहला और हमारा तीसरा मैच है तो शायद इसका फायदा मिल जाए। भारत ने एक हफ्ते से खेला नहीं है और पहले मैच की नर्वसनेस होगी जबकि हम लगातार खेल रहे हैं। कैलिस ने कहा कि भारत के खिलाफ किसी गलती की गुंजाइश नहीं होगी।