World Cup 2019: जसप्रीत बुमराह से मांगा गया खून का सैंपल, किया गया डोप टेस्ट

लंदन : समाचार एजेंसी – वर्ल्ड कप का बुखार इन दिनों फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। कल खेलें गए मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मात दे दी। इस बीच इंग्लैंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय टीम साउथैंप्टन में प्रैक्टिस कर रही थी। इसी प्रैक्टिस सेशन के दौरान सोमवार को एंटी डोपिंग एजेंसी वाडा ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को डोप टेस्ट के लिए बुलाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह का दो चरणों में डोप टेस्ट हुआ। पहले चरण में बुमराह का यूरिन सैंपल लिया गया फिर 45 मिनट बाद उनका ब्लड सैंपल लिया गया।

 जसप्रीत बुमराह का दो चरणों में डोप टेस्ट हुआ. पहले चरण में बुमराह का यूरिन सैंपल लिया गया. फिर 45 मिनट बाद उनका ब्लड सैंपल लिया गया.

बता दें आईसीसी टूर्नामेंट में इस तरह के टेस्ट किए जाते हैं। ये टेस्ट एंटी डोपिंग एजेंसी वाडा करती है हालांकि अबतक किसी और खिलाड़ी डोप टेस्ट नहीं किया गया है। टीम इंडिया को अपना पहला वर्ल्ड कप मैच 5 जून को साउथैंप्टन में खेलना है। ये मुकाबला
साउथ अफ्रीका से होगा जो अपने पहले दो वर्ल्ड कप मैच हार चुकी है। उसे इंग्लैंड के बाद बांग्लादेश ने भी मात दी है।

 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया अपने पहले मैच की तैयारियों में जुटी हुई है. भारतीय टीम साउथैंप्टन में प्रैक्टिस कर रही है. इसी प्रैक्टिस सेशन के दौरान सोमवार को एंटी डोपिंग एजेंसी वाडा ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को डोप टेस्ट के लिए बुलाया.

जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वो काफी अच्छी फॉर्म में हैं। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ बुमराह ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। बुमराह फिलहाल दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं, वर्ल्ड कप में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।