World Cup 2019: ‘भगवा जर्सी के कारण हारी टीम इंडिया’, इंग्‍लैंड से 27 साल बाद हारा भारत

लंदन : समाचार एजेंसी – कल खेलें गए मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हरा दिया। इस वर्ल्ड कप भारत ने एक भी मैच हारा नहीं था लेकिन, आखिरकार इंग्‍लैंड ने इंडिया के विजयी रथ को रोक दिया। इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रन बना दिए। जवाब में भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 306 रन ही बना पायी। हार पर अब चारों ओर से रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारतीय टीम की हार पर अपना रिएक्शन दिया है। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि ‘आप मुझे अंधविश्वासी कहें लेकिन इस (भगवा) जर्सी ने वर्ल्‍ड कप में भारत की जीत के सिलसिले को रोक दिया।’

साथ ही केएल राहुल, केदार जाधव और धोनी पर सवाल भी उठने लगे है। दरअसल टीम इंडिया को जिस वक़्त 11 रन से भी ज्यादा प्रति ओवर की जरुरत थी उस वक़्त पिच पर जाधव और धोनी मौजूद थे। दोनों बॉउंड्री के बदले सिंगल-डबल पर खेल रहे थे। जिससे एक समय लगा कि भारतीय टीम ये कर क्या रही है।

सोशल मीडिया पर लोग टीम इंडिया से नाराज हो गए है। यूजर्स का कहना है कि भारतीय टीम ने जितने की जोरदार कोशिश नहीं की। अगर दोनों बैट्समेन सही समय पर तेजी से रन बनाते तो ये मैच टीम इंडिया जीत सकती थी। हालांकि विराट ने मैच के बाद धोनी-जाधव के बचाव करते हुए कहा कि दोनों बड़े शॉर्ट्स खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन इंग्लैंड ने अच्छी गेंदबाजी की इस वजह से हम स्कोर तक पहुंच नहीं पाए।

मैच की बात करें तो भारत अपने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 306 रन ही बना सका। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्‍यादा 102 रन बनाए वहीं कप्‍तान विराट कोहली ने 66 रन की पारी खेली। पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी 42 रन बनाकर नाबाद लौटे। वर्ल्‍ड कप में इंडिया 27 साल बाद इंग्‍लैंड से हारा है। इससे पहले मेजबान इंग्‍लैंड ने सलामी बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्टो (111) के शानदार शतक की मदद से सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया।