World Cup 2019: शिखर धवन हुए वर्ल्ड कप से बाहर, ऋषभ पंत टीम में शामिल

लंदन : समाचार एजेंसी – वर्ल्ड कप 2019 में भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल वर्ल्ड कप की टीम से शिखर धवन बाहर हो गए। भारत के ओपनर शिखर धवन चोट के चलते बाहर हो गए हैं। बता दें कि धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पैट कमिंस की गेंद पर अंगूठे में चोट लगी थी। शिखर धवन की चोट पर टीम इंडिया की ओर से बयान आया था कि वो टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैचों तक फिट हो सकते हैं लेकिन अब वो टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अब शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है। मेनेजमेंट ने पंत को पहले ही इंग्लैंड भुला लिया था।

खबरों के मुताबिक, धवन वर्ल्ड कप में आगे भाग लेने की स्थिति में नहीं हैं। इससे पहले भारत के सहायक कोच संजय बांगड़ ने कहा था कि टीम प्रबंधन शिखर धवन को वर्ल्ड कप से बाहर नहीं करना चाहता है और वह उनकी रिकवरी पर नजर रखना चाहता है। शिखर धवन को ये चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी 117 गेंदों की 109 रन की तूफानी पारी के दौरान पैट कमिंस की एक उठती हुई गेंद अंगूठे पर लगने से लगी थी। हालांकि अभी ये कह पाना मुश्किल है कि पंत को कब अपने वर्ल्ड कप डेब्यू का मौका मिलेगा।