World Cup 2019: धवन के बाद विजय शंकर वर्ल्ड कप से बाहर, ‘इस’ खिलाड़ी को मिल सकता मौका

लंदन : समाचार ऑनलाइन – वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम जबरजस्त फॉर्म में नजर आ रही है। हालांकि कल खेले गए मैच में टीम इंडिया 31 रन से जरूर हारी हो लेकिन टीम का मनोबल कम नहीं हुआ है। इन सब के बीच टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। धवन के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर पैर में चोट के कारण आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए हैं। इस वर्ल्ड कप टीम इंडिया चोट से जूझ रही है।

Image result for mayank agarwal shankar india

शिखर धवन चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल है वह पिछले दो-तीन मैच से नहीं खेल रहे है। उनके जगह मोहम्मद शमी खेल रहे है। वहीं कल खेले गए मैच में लोकेश राहुल भी चोटिल हो गए है। जिसके बाद आज खबर सामने आई है कि विजय शंकर भी चोट के वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। अगले मैच के लिए अगर लोकेश राहुल फिट नहीं हो सके तो ओपनिंग जोड़ी के लिए टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती है।

Image result for vijay shankar india

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में जगह मिल सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में भी विजय शंकर को चोट की वजह से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकी थी। उनकी जगह रिषभ पंत ने नंबर चार पर बैटिंग की थी। इस पर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘विजय शंकर को जसप्रीत बुमराह की गेंद से एक बार फिर पैर के अंगूठे में चोट लग गई। उनकी स्थिति बेहद अच्छी नहीं है और वह इस टूर्नामेंट में आगे खेलने में सक्षम नहीं होंगे ऐसे में उन्हें वापस घर भेजा जा रहा है। ‘

टीम मैनेजमेंट विजय की जगह रिप्लेसमेंट के रूप में मयंक अग्रवाल की मांग कर सकता है। मयंक ओपनर बैट्समैन हैं और उनके टीम में आने से केएल राहुल को नंबर चार पर बैटिंग के लिए भेजा जा सकेगा।