World Cup के लिए टीम इंडिया का कुछ ऐसे हो सकता है प्लेइंग 11

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन ( असित मंडल ) – वर्ल्ड कप 2019 के लिए मजह अब 8 दिन ही बचे है। इस साल वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जाना है। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना भी हो गई है। भारतीय टीम मंगलवार देर मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना हुई। भारत सहित पुरे विश्व की नज़र टीम इंडिया पर है। विश्व कप का भारतीय टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

सभी 10 देश अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन वर्ल्ड कप मैचों के लिए इन खिलाड़ियों में से प्लेइंग इलेवन चुनने कड़ी मशक्कत करनी होगी। बात करें टीम इंडिया की तो इन 15 खिलाड़ियों में किसी को बाहर बैठाना कप्तान विराट कोहली के लिए काफी मुश्किल होगा, लेकिन भारत को अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुननी होगी।

वर्ल्ड कप के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन –
शिखर धवन – आईपीएल में दिल्ली की ओर से खेले आक्रामक परियों के बाद शिखर का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। वर्ल्ड के लिए शिखर धवन टीम इंडिया के लिए बेस्ट है। वैसे भी धवन का इंग्लैंड के पिचों पर बड़ा बोल बाला रहता है। शिखर की बड़ी पारी टीम इंडिया को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने में जरूर मदद करेगी।

रोहित शर्मा – आईपीएल में मुंबई इंडियंस को चौथी बार आईपीएल खिताब जीतने वाले रोहित टीम को कौन नहीं जनता। उनकी काबिलियत से सब परिचित है। वर्ल्ड कप में उनकी बल्लेबाजी टीम इंडिया को बहुत मदद करेगी। रोहित जब अपने फॉर्म में रहते है तो किसी भी गेंदबाज के लिए उनके सामने गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है। भारतीय फैन्स उम्मीद करेंगे कि रोहित कुछ बड़ी पारियां खेलें।

विराट कोहली (कप्तान) – इसमें कोई संदेह नहीं है कि विराट कोहली भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वह किसी भी स्थिति से टीम को बाहर निकाल लाने में समर्थ हैं। रनों का पीछा करने के मामले में वह बेस्ट हैं। विश्व कप जीतने का दारोमदार काफी कुछ कोहली पर ही निर्भर करेगा।

केदार जाधव – पिछले कुछ समय से केदार के फिटनेस पर सवाल खड़े हो रहे थे। बताया जा रहा था कि शायद केदव अपने फिटनेस की वजह से इस वर्ल्ड कप से भी बाहर हो जाये लेकिन, आखिर में वह फिट हुए। अगर केदार फिट है तो टीम इंडिया के लिए बेहद फायदेमंद है। केदार जाधव ने लगातार अपनी उपयोगित टीम में साबित की है। दबाव में वह अपनी कूलनेस बनाए रखते हैं। यही वजह है कि वह कोहली और धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बराबर माने जाते हैं। जाधव की गेंदबाजी उनके लिए हथियार है। कोहली उनका बेस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं।

महेंद्र सिंह धौनी – टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी शायद अपना आखिरी विश्व कप खेलेंगे। यदि भारत को इसमें बेस्ट प्रदर्शन करना है तो धौनी को आगे बढ़ कर टीम को लीड करना होगा। उन्हें 2011 जैसा प्रदर्शन करना होगा। हालांकि, धौनी उस समय टीम के कप्तान थे और उन्होंने भारत को दूसरा विश्व कप जितवाया था। यही करिश्मा धोनी एक बार फिर से दोहरा सकते हैं।

दिनेश कार्तिक – वैसे तो इस जगह पर दिनेश कार्तिक फिट बैठते है। लेकिन टीम में विजय शंकर और केएल राहुल भी मौजूदा है। यहां समझने वाली बात ये है कि इतने निचे आकर राहुल क्या बेटिंग कर सकते है। बात विजय शंकर की तो वह आईपीएल में कुछ खास कारनामा नहीं कर पाए। इस लिहाज से इस जगह पर दिनेश का चांसेस ज्यादा बढ़ जाता है। कार्तिक में अनिभव भी है।

हार्दिक पांड्या – हार्दिक आज के दौर के शायद सबसे खतरनाक ऑल राउंडर है। वह एक शानदार फिनिशर के रूप में उभरे हैं। वह उम्दा गेंदबाजी भी करते हैं। कप्तान विराट कोहली को वह विकल्प उपलब्ध कराते हैं। विराट कोहली भी यह बात पहले से कहते रहे हैं कि हार्दिक पांड्या के होने से उनकी टीम बैलेंस्ड रहती है।

कुलदीप यादव – कुलदीप यादव एक स्पिनर हैं। चाइनामैन कुलदीप टीम के लिए अधिक उपयोगी साबित होंगे। उनके पास वैरिएशन है। बल्लेबाज उनकी गेंद को आसानी से हिट नहीं कर पाते। भारत की जीत में कुलदीप की अहम भूमिका होगी।

युजवेंद्र चहल – युजवेंद्र चहल कलाई के स्पिनर हैं। हालही में खेले आईपीएल में चहल ने यह साबित कर दिया कि वह एक अच्छे स्पिनर है। वैसे भी चहल और कुलदीप की जोड़ी हमेशा से टीम के लिए फायदेमंद रही है।

मोहम्मद शमी – टीम इंडिया में मोहम्मद शमी आज एक जरूरी खिलाड़ी बन चुके हैं। वह डेथ ओवरो में शानदार गेंदबाजी करते हैं। गेंद को स्विंग कराने की उनकी क्षमता और पेस उन्हें एक बेहतरीन गेंदबाज बनाती है।

जसप्रीत बुमराह – बुमराह टीम इंडिया का गेंदबाजी ट्रंप कार्ड हैं। आज के समय उनसे बेहतर शायद ही कोई गेंदबाज हो। सचिन ने भी कहा है कि उनसे बेहतर फिलवक्त कोई नहीं है। डेथ ओवरों के बुमराह बेस्ट गेंदबाज हैं। वह बेहतरीन यार्कर्स फेंकते हैं। विश्व कप भी अगर भारत को जीतना है तो बुमराह को आईपीएल जैसा ही प्रदर्शन करना होगा।