World Cup 2019: 7 दिन बाद से क्यों खेली टीम इंडिया, जानें वजह

लंदन : समाचार एजेंसी – वर्ल्ड कप 2019 का बिगुल बज चूका है। कल भारत ने एक मैच भी जीत लिया। कल खेले गए मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 से हरा दिया। इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जायेगा। हालांकि ये अभी बहुत दूर है। इस बार कई पूर्व क्रिकेट के दिग्गज भारतीय टीम और इंग्लैंड को विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार मान रहे है। भारतीय टीम ने अभी तक इस विश्व कप में अपने पहले मैच का इंतजार कर रही थी। जो कल पूरा हो गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले विश्व कप में भारतीय टीम का सफर 2 जून को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रहा था लेकिन, बीसीसीआई ने आईसीसी से गुजारिश की भारतीय टीम को थोड़ा समय देने की। जिसे आईसीसी ने मान लिया और भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कर दिया गया।
जिसकी बड़ी वजह आईपीएल बताया गया। दरअसल पहले आईपीएल का फाइनल 19 मई को होने वाला था और बीसीसीआई का नियम है की दो टूनामेंट में कम से कम 15 दिन का अंतर होना चाहिए। इसलिए बीसीसीआई ने 5 जून को मैच कराने का आग्रह किया था। 19 मई को तय हुआ आईपीएल का फाइनल बाद में 12 मई को कर दिया गया।

12 मई को फाइनल होने के बाद 15 दिन का अंतराल 27 मई को खत्म गया। पहले ये अंतराल 3 जून को खत्म हो रहा था। इसकी वजह से भारत को इंग्लैंड में और थोड़ा प्रेक्टिस का भी मौका मिल गया। इसलिए भारतीय टीम के मैच में इतनी देरी हो गयी।