World Cup 2019: मजनूं भाई की पेंटिंग बनी वर्ल्ड कप का लोगो! पहुँची क्वीन दरबार

लंदन : समाचार एजेंसी – इन दिनों वर्ल्ड कप का क्रेज क्रिकेट फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है। वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड में शुरू है। जहां देश की टॉप 10 क्रिकेट टीम अपना जलवा दिखा रही है। अभी तक भारत ने अपना एक भी मैच नहीं खेला है। भारत अपना पहला मैच 5 जून को साऊथ अफ्रीका के साथ खेलेंगी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल फिल्म ‘वेलकम’ के मजनू भाई की एक पेंटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार ने मजनू भाई की एक बेहद आइकॉनिक पेंटिंग की नीलामी भी करवाई थी। अब मजनू भाई की ये आइकॉनिक पेंटिंग पहुँच गयी है। जिसे इंग्लैंड की महारानी क्वीन एलिज़ाबेथ के महल में देखा गया।

इंग्लैंड के शाही दरबार में इस पेंटिंग की खबर लोगों को तब लगी जब इंग्लैंड में वर्ल्ड कप खेलने गयी क्रिकेट टीमों के कप्तान महारानी से मिलने पहुंचे। बता दें कि इंग्लैंड में खेला जा रहा है और वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले इस इवेंट में हिस्सा ले रहे दस देशों के कप्तान बकिंघम पैलेस में क्वीन एलिज़ाबेथ से मिलने पहुंचे। क्वीन एलिज़ाबेथ और क्रिकेट कप्तानों की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया। इसी बीच किसी महानुभाव ने फिल्म ‘वेलकम’ वाले मजनू भाई की पेंटिंग को फोटोशॉप से इस फोटो में टंगी पेंटिंग पर चिपका दिया। जिसके बाद से ये मीम तूफ़ान की तरह फ़ैल गया। ये फोटो ‘मजनू भाई’ का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर तक जा पहुंची।

अनिल ने खुद भी इसे अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए ‘वेलकम’ के डायरेक्टर अनीस बज्मी को टैग किया। अनिल ने लिखा कि ‘मजनू भाई की आर्ट बहुत दूर तक सफ़र कर चुकी है अनीस, ये सच में बेशकीमती है !’ ट्विटर पर भी लोगों ने इस फोटो को मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया।