World Cup: वॉर्मअप मैच में चला धोनी और लोकेश राहुल का बल्ला, टीम इंडिया को मिली बड़ी जीत

लंदन : समाचार एजेंसी – वर्ल्ड कप 2019 से पहले कल खेले गए दूसरे वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया को बड़ी जीत मिली। इंडिया ने बांग्लादेश को 95 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी खासी दमदार दिखी। कार्डिफ के मैदान पर एम एस धोनी ने 113 और लोकेश राहुल ने 108 रन बनाए जबरजस्त फॉर्म में होने के संकेत दिए। इन दोनों की शतकीय पारी के दम पर भारत ने 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 359 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं बांग्लादेश की पूरी टीम 262 रनों पर ढेर हो गई।

बांग्लादेश के खिलाफ ‘कुलचा’ की जोड़ी ने कमाल कर दिया। बता दें कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट झटके वहीं जसप्रीत बुमराह को 2 और रवींद्र जड़ेजा को 1 सफलता मिली। भारत ने टॉस गंवाया और बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में भारत के ओपनर फेल रहे। धवन 1 और रोहित शर्मा 19 रन पर आउट हुए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने कुछ दिलकश चौके लगाए लेकिन वो 47 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं विजय शंकर फिर एक बार फ्लॉप रहे और 2 रन बनाकर वो आउट हो गए। इसके बाद के एल राहुल और धोनी ने टीम को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी की। राहुल ने अपना शतक पूरा किया। धोनी ने अपनी पारी को तेज किया और 2017 के बाद से अपना पहला शतक जमाया। धोनी ने अपनी शतकीय पारी में 7 छक्के और 8 चौके लगाए।

भारत की गेंदबाजी की बात करें तो अच्छी रही। खासकर मिडिल ओवर्स में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की। वहीं बुमराह ने अपना जादू फिर चलाया। बाकि के गेंदबाजों में भी अच्छी गेंदबाजी की।