विश्व कप : गीले मैदान के कारण टॉस में देरी

बर्मिघम (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाइन – मैदान गीला होने के कारण बुधवार को यहां एजबेस्टन मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले विश्व कप मैच में टॉस में देरी हुई है। बारिश के कारण भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का पिछला मैच भी रद्द हो गया था। टूर्नामेंट में पांच मैचों में सात अंक लेकर न्यूजीलैंड की टीम तीसरे पायदान पर काबिज है। इस संस्करण में अभी तक उसे एक भी हार नहीं झेलनी पड़ी है।

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका महज तीन अंकों के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है। लगातार तीन मैच हारने के बाद पिछले मुकाबले में उसने अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की थी।