KBC ने 1 करोड़ के सवाल में दिए गलत ऑप्‍शन? चरणा गुप्ता को छोड़ना पड़ा अपना गेम

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कौन बनेगा करोड़पति इन दिनों सुर्खियों में है। केबीसी 11वें सीजन में जिस अंदाज में अमिताभ बच्चन सवाल पूछ रहे हर कोई उनके अंदाज के कायल हो रहे है। अमिताभ ने कल यानि कि सोमवार को इस सीजन का पहली बार एक करोड़ का सवाल पूछा। वहीं हॉट सीट पर मध्य प्रदेश की लेबर इंस्पेक्टर चरणा गुप्ता बैठीं थी।

लेकिन इस सवाल को सुनने और उनके ऑप्शन देख उन्होंने गेम को खेलना छोड़ दिया। हालांकि उन्हें उत्तर पता था लेकिन उन्हें पक्के तौर पर इस बात पर विश्वास नहीं थी इसलिए उन्होंने गेम को क्विट करना सही समझा। हालांकि आपको बता दें कि केबीसी की ओर से दिए गए विकल्पों में भी गलती थी। दरअसल 1 करोड़ का सवाल ये था कि ‘1944 में कंगला टोंगबी की लड़ाई किस वर्तमान राजधानी शहर के पास हुई थी?’ और इसके लिए केबीसी ने ये चार ऑप्शन दिए थे। जिसमें ईटानगर, इंफाल, गुवाहाटी, कोहिमा।

इसमें गुवाहाटी को राजधानी बताया गया। जबकि गुवाहाटी आजतक किसी तरह की राजधानी नहीं रही। संभवतः गुवाहाटी को असम की राजधानी के तौर पर केबीसी ने शामिल कर लिया था लेकिन असम की राजधानी दिसपुर है।