शाओमी Mi Band 3 लॉन्च, जानें क्या है खासियत

चीनी कंपनी शाओमी ने अपने शाओमी मी बैंड 3 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि अभी यह सिर्फ चीन में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही भारत में भी इसकी लॉन्चिंग होने वाली है। कंपनी ने अपने सालाना इवेंट में शाओमी मी 8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ अपने लेटेस्ट फिटनेस बैंड को लॉन्च किया। यह एमआई बैंड 2 का अपग्रेड वेरियंट है। फ़िलहाल इसकी कीमत करीब 1800 रुपये है। एमआई बैंड 2 की तरह ही इसमें एमआई बैंड 3 में भी कॉल के नोटिफिकेशन प्राप्त किए जा सकते हैं। एमआई बैंड 3, एंड्रॉयड 4.4 और आईओएस 9.0 या उससे उपर के वर्जन पर काम करेगा। इसमें बड़ा 0.78 इंच का कैपसिटिव ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह ब्लूटूथ 4.2 एलई कनेक्टिविटी के साथ आता है।

इसमें टचस्क्रीन पैनल मौजूद है और ये 5एटीएम तक वाटर रेसिस्टेंट है। कंपनी का यहाँ तक दावा है कि इसे एक बार चार्ज के बाद 20 दिनों तक चलाया जा सकता है। फ़िलहाल इसमें तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। Mi Band 2 की ही तरह Mi Band 3 भी ऐप और कॉल का नोटिफिकेशन दिखाता है। इसमें मोशन ट्रैकिंग के साथ ही हेल्थ मैनेजमेंट फीचर भी मौजूद है।