Yoga Day : आज योग दिवस पर सेक्स स्कैंडल में फंसे एक योग गुरु की दिलचस्प कहानी पढ़े 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – आज योग डे पर इसके लिए समर्पित लोगों की चर्चा करने के साथ उन लोगों की चर्चा भी जरुरी है जिन्होंने योग के नाम पर इसे बदनाम करने का प्रयास किया है । एक ऐसा ही नाम है बिक्रम चौधरी का । वह पहले सेक्स स्कैंडल में फंसे और फिर बाद में उनका अपनी पत्नी से तलाक भी सुर्खियों में रहा ।
2016 में हुआ था तलाक 
यह बात 2016 की है । उनका अपनी पत्नी राजश्री से तलाक हुआ था । इससे पहले बिक्रम 2015 में अमेरिकी कोर्ट में एडवोकेट मीनाक्षी के यौन शोषण करने का मामला भी सामने आया था । इसके लिए उनपर 6 करोड़ का जुर्माना भी लगा था ।
कोलकाता में जन्मे बिक्रम ने करीब 44 साल पहले देश छोड़ कर अमेरिका गए थे । उस वक़्त उन्होंने नहीं सोचा था की एक दिन योग के कारण वह दुनिया भर में फेमस हो जायंगे। अपनी कोशिश और किस्मत से जो उन्होंने हाशिल लिया उसकी दूसरी मिसाल कम ही देखने  को मिलती है । लेकिन अपनी गलत आदतों और लड़कियों से रेप के कारण वह गहरे विवाद में आ गए ।
एक ज़माने में बिक्रम ने 40 डिग्री तापमान में लोगों को योग सीखा कर उन्हें फिट रहने का जो अनूठा नुस्खा दिया उसे देखते ही देखते बिक्रम शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गए । उनकी बदौलत हिंदुस्तान का सालों पुराना योग अब हॉट योगा बन चुका था।
योगा के 26 आसनों का पेटेंट 
बिक्रम ने हॉट योगा के 26 आसनों का पेटेंट हाशिल किया। इसके बाद उनके पास वो सब था जिसकी कल्पना हर कोई करता है । लेकिन उनके दौलत और शोहरत की इस दुनिया में तब आग लग गई जब एक स्टूडेंट ने रेप का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी ।
46 साल छोटी लड़की ने रेप का आरोप लगाया 
कामयाबी मिलने के बाद एक के बाद एक रेप के आरोप से बिक्रम घिरते चले गए । पांच लड़कियों ने उनपर रेप का आरोप लगाया था । इसके बाद एक 46 साल छोटी लड़की ने उनपर आरोप लगाया कि उन्होंने 2010 में उनके साथ रेप किया था । लड़की ने अमेरिकी कोर्ट में केस दर्ज कराया।
4 साल की उम्र में योगा 
बिक्रम ने 4 साल की उम्र में ही योगा की शुरुआत की थी । वह इसके बाद रोज 6 घंटे योगा करने लगे । इसके बाद वह तमाम योगा में एक्सपर्ट हो गए । उन्होंने 13 साल की उम्र में नेशनल इंडिया योगा चैंपियनशिप का ख़िताब जीता।
कई देशों में योगा स्टूडियो 
1973 में फेलबाईटिस बीमारी से जूझ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन ने उन्हें अपने इलाज के लिए बुलाया था । इसके बाद वह अमेरिका में ही रह गए । इसके बाद उन्होंने बिक्रम हॉट योगा की शुरुआत कर एक ब्रांड बना दिया। उन्होंने कई देशों में अपना योगा स्टूडियो खोला।