अमेठी में एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करेंगे योगी

लखनऊ, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वह पूर्वाचल एक्सप्रेस वे के अधिकारियों से बातचीत कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी शुकुल ब्लॉक के भटमऊ गांव में एक्सप्रेस वे का निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला के अलाधिकारियों ने व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने हेलीपैड पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।

354 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए लखनऊ और गाजीपुर जुड़ जाएंगे। यह एक्सप्रेस-वे बाराबंकी, अमेठी, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और मऊ होते हुए गाजीपुर तक पहुंचेगा। इस एक्सप्रेस-वे को एक अलग लिंक रोड के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी जोड़ा जाएगा।

एक्सप्रेस-वे 6 लेन चौड़ा होगा।

जानकारी के मुताबिक, भविष्य में इसके 8 लेन तक के विस्तारीकरण की भी योजना है। इसकी अनुमानित लागत 23,349 करोड़ रुपये आंकी गई है। सिविल निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 11,836 करोड़ रुपये (बिना जीएसटी के) बताई जा रही है। एक्सप्रेस-वे पर कुल सात रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना है।