मुंह की ठीक से सफाई नहीं कर आप इन खतरों को दे रहे हैं न्यौता

पुणे : समाचार ऑनलाईन – मुंह की स्वच्छता रखना बेहद जरूरी है। एक रिसर्च से यह जानकारी सामने आई है कि जो लोग मुंह की ठीक से सफाई नहीं रखते हैं ऐसे लोगों में हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा रहता है। मुंह की सफाई के तहत हर दिन दो बार ब्रश करना और जीभ की सफाई बेहद जरूरी है। दांत और जीभ की सफाई का ध्यान नहीं रखने वालों को बे्रन स्ट्रोक, हार्ट का खतरा अधिक रहता है।

मुंह का बैक्टेरिया काफी घातक
फिनलैंड के टेम्पियर यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स की रिसर्च में यह जानकारी सामने आई है कि मुंह का बैक्टेरिया काफी घातक होता है। ये बैक्टीरिया धमनियों के रक्त को जमा देता है जिसकी वजह से शरीर के अन्य हिस्सों तक रक्त का ठीक से प्रवाह नहीं हो पाता है।

ये बैक्टीरिया मस्तिष्क और हार्ट की धमनियों में बहने वाले रक्त को जमा देता है जिससे पीड़ित व्यक्ति में ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। रिसर्चर्स द्वारा 75 लोगों में किए गए प्रयोग के तहत पाया गया कि जो लोग मुंह की ठीक से सफाई नहीं करते हैं ऐसे लोगों के मस्तिष्क और हार्ट की धमनियों में खून जम गया है।

बे्रन स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है
इन जमा हुए रक्त में 79 प्रतिशत डीएनन मिला है जो मुंह की बैक्टीरिया से तैयार होता है। ऐसे मरीज के शरीर के दूसरे हिस्सों में मिले रक्त में बैक्टीरिया काफी कम मात्रा में पाए गए। इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि मुंह में तैयार होने वाली बैक्टीरिया से बे्रन स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। कार्डियोवक्सुलर रोग में बैक्टीरिया की क्या भूमिका होती है इस पर टेम्पियर यूनिवर्सिटी में 10 वर्षों से रिसर्च चल रहा था। इस रिसर्च में यह जानकारी सामने आई है कि मुंह की ठीक से सफाई नहीं करने पर इसके बैक्टीरिया से बे्रन स्ट्रोक और हार्ट का खतरा बढ़ जाता है।