गूगल असिस्टेंट की ये खूबियां सुनकर चौंक जाएंगे आप

कैलिफ़ोर्निया: आने वाले समय में गूगल असिस्टेंट आपके लिए वह सब करेगा, जिसकी कल्पना भी आप नहीं कर सकते हैं। गूगल असिस्टेंट आपके लिए फ़ोन लगाकर अपॉइंटमेंट बुक कराएगा। मसलन यदि आपको पार्लर या होटल में बुकिंग करानी है तो भविष्य में खुद फ़ोन करने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। गूगल जल्दी ही असिस्टेंट में एक खास फीचर जोड़ने जा रहा है, जिसमें एआई तकनीक के जरिए यूजर्स की तरफ से गूगल फोन पर बातें करेगा।

गूगल डुप्लेक्स 
इसके लिए गूगल खास तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा, जिसका नाम गूगल डुप्लेक्स है। गूगल असिस्टेंट को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा, जिससे वह बोलचाल की सामान्य भाषा को आसानी से समझ सके। गूगल फिलहाल इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है और जल्द ही बिजनेस और सामान्य यूजर्स के लिए इसे पेश किया जाएगा।

विश्वास ही नहीं हुआ 
कैलीफोर्निया में गूगल की सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रें स में कंपनी के सीईओ सुंदर पिचई ने इसका एक डेमो भी दिया। उन्होंने एक पूर्व में रिकॉर्ड की गई कॉल सुनाई, इस कॉल में सैलून को फोन करके अपॉइंटमेंट बुक किया जा रहा था। पिचई ने बताया जब वहां मौजूद लोगों को बताया कि कॉल किसी इंसान ने नहीं बल्कि गूगल असिस्टेंट ने खुद अपने आप की है तो कुछ देर के लिए उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ।