पुरानी रंजिश में युवक की हत्या; 8 घँटे में धराये गए आरोपी

पिंपरी। पुरानी रंजिश में लोहे की गज से सिर पर प्रहार कर एक युवक की निर्ममता से हत्या कर दी गई। गुरुवार की रात 10 बजे के करीब पिंपरी चिंचवड़ के सांगवी फाटा पर स्थित औंध हॉस्पिटल के सामने यह वारदात हुई। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 4 की टीम ने वारदात के सामने आने के बाद 8 घँटे के भीतर इस मामले के दो आरोपियों को धरदबोचा। जिस युवक की हत्या की गई वह पुलिस रिकॉर्ड पर दर्ज अपराधी है। उसके खिलाफ सांगवी पुलिस थाने में मारपीट का मामला दर्ज रहने की जानकारी सामने आई है।
इस वारदात में मरनेवाले युवक का नाम शेखर मनोहर चंडाले (27, निवासी नवी सांगवी, पुणे) है। इस बारे में गोविंद केडाशिवा वाघेला (50, निवासी सर्वन्ट क्वार्टर, औंध हॉस्पिटल, नवी सांगवी, पुणे) ने सांगवी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हत्या के इस मामले में क्राइम ब्रांच यूनिट 4 की टीम ने अक्षय अशोक नाईक (23, निवासी सर्वन्ट क्वार्टर, औंध हॉस्पिटल, नवी सांगवी, पुणे) और विक्रम उर्फ विक्कू श्रीकेसरीन सिंह (18, निवासी रेल्वे क्रासिंग गेट के सामने, बोपोडी, पुणे) नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें सांगवी पुलिस के हवाले किया गया है।
क्राइम ब्रांच यूनिट 4 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रसाद गोकुले से मिली जानकारी के अनुसार शेखर और अक्षय के बीच कुछ दिन पहले मामूली बात पर झगड़ा हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए अक्षय और विक्रम ने बीती रात 10 बजे करीब शेखर पर तब हमला कर दिया जब वह औंध हॉस्पिटल के सामने पार्किंग के पास एक पेड़ के करीब खड़ा था। उसकी हत्या के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। सांगवी पुलिस के साथ यूनिट 4 की टीम भी आरोपियों की तलाश में जुटी रही। उनके मोबाइल फोन बंद रहने से उन्हें तलाशने में दिक्कतें आ रही थी। इस बीच यूनिट 4 की टीम को उक्त दोनों आरोपियों के औंध में छिपे रहने की खबर मिली। इसके अनुसार जाल बिछाकर उन्हें दबोचा गया। पूछताछ में उन्होंने वारदात स्वीकार ली है। सांगवी पुलिस छानबीन में जुटी है।