इंद्रायणी नदी में डूबी युवती, तलाश जारी

पुणे | समाचार ऑनलाइन

इंद्रायणी नदी के पास कुंडमला झरना देखने गई युवती पैर फिसलने से नदी में जा गिरी। यह घटना रविवार दोपहर देहूरोड के शेलारवाड़ी इलाके में हुई। युवती का नाम शालिनी चंद्रबालन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शालिनी रविवार दोपहर अपने परिवार के साथ इंद्रायणी नदी क्षेत्र घूमने गई थी। इस दौरान कुंडमला झरने को निहारते समय पैर फिसलने से वो पानी में जा गिरी। शालिनी को तैरना नहीं आता था, लिहाजा कुछ देर तक पानी में हाथ-पैर मारने के बाद वो डूब गई। हालांकि, शालिनी को बचाने के लिए उसका भाई और बहन भी पानी में कूदे, लेकिन बहाव तेज़ होने से वो शालिनी को बाहर निकालने में सफल नहीं हो सके। वहां मौजूद लोगों ने भी शालिनी को बचाने का प्रयास किया, मगर असफल रहे। इसके बाद एनडीआरएफ को घटना की सूचना दी गयी, लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य रोकना पड़ा। सोमवार सुबह से एनडीआरएफ के जवान फिर से शालिनी की तलाश में जुटे हुए हैं।