आपके नाम से होगी सड़क या ट्रेन, सरकार ऐसे दे सकती है VIP ट्रीटमेंट

समाचार ऑनलाइन – देश में करदाताओं की संख्या को बढ़ाने के लिए आर्थिक सर्वे में केंद्र सरकार को कई तरह के नायाब सुझाव मिले हैं। अगर कोई व्यक्ति ज्यादा टैक्स चुकाता है तो फिर उसके नाम से सड़क या फिर ट्रेन चलाई जा सकती है। इस तरह के कई नायाब सुझाव मुख्य आर्थिक कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने सरकार को दिए हैं। इस स्कीम का फायदा लेने के लिए हालांकि कुछ शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।

मिलें वीआईपी जैसी सुविधाएं

सर्वे में सुझाव दिया गया है कि देश के 10 टॉप करदाताओं को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाना चाहिए। सर्वेक्षण के मुताबिक एक जिले के सभी टॉप 10 करदाताओं को सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि अन्य लोगों में भी टैक्स जमा कराने का उत्साह आ जाए।

प्रत्येक जिले के 10 लोगों को मिलेगा तोहफा

अगर आप अपने जिले में एक साल में सबसे ज्यादा कर देने वाले व्यक्ति बनते हैं तो फिर आपको हवाई अड्डे पर एक्सक्लूसिव बोर्डिंग, टोल नाके पर अलग से लेन और हवाई अड्डे पर आधिकारियों की तरह आव्रजन की सुविधा मिल सकती है।

दस साल तक रहने पर

सर्वे में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति लगातार 10 साल तक सबसे ज्यादा कर जमा करता है तो फिर उसके नाम पर महत्वपूर्ण इमारतों, स्मारक, सड़क, ट्रेन, योजना, स्कूल,विश्वविद्यालय, अस्पताल और हवाई अड्डे का नामकरण किया जा सकता है।

होना चाहिए सम्मान

सर्वे का मानना है कि ऐसे लोगों का सामाजिक जीवन में सरकार की तरफ से सम्मान होना चाहिए। इनके लिए एक विशेष तरह के क्लब का गठन होना चाहिए। इस तरह के कदम‘ईमानदारी से कर का भुगतान सम्मानजनक है’ वाले सामाजिक मानदंड को प्रोत्साहित करने में भी मदद कर सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार अनुपालन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ईमानदार करदाताओं को पुरस्कृत और सम्मानित करने के लिए एक प्रोत्साहन कार्यक्रम को शुरू करने पर विचार कर रही है। योजना को तैयार करने के लिए पिछले साल सीबीडीटी के तहत एक समिति का भी गठन किया गया था।