आपका WhatsApp अकाउंट भी तो नहीं हो चुका है हैक, ऐसे जाने सच्चाई 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन  – आप जिस व्हाट्सअप के जरिये दिन और रात मैसेज के जरिये लोगों से बात करने में  जुटे रहते है वह एंड टू एंड एनक्रिप्टेड है. ऐसे में यह काफी सुरक्षित है और इसे हैक करना आसान नहीं है । लेकिन आप इतने भी बेफिक्र नहीं रह सकते है । कुछ खास तरीकों से कोई आपके अकाउंट पर आने वाले मैसेज को पढ़ सकता है । हैकर्स आपके पर्सनल डाटा को चुराकर आपको ब्लैकमेल भी कर सकता है ।
व्हाट्सअप वेब के जरिये कोई क्यूआर कोड को स्कैन करके आपके मैसेज को पढ़ सकता है।  कोई आपके नंबर पर आपका अकाउंट एक्टिवेट करके उन्हें रिकवर करके आपके मैसेज पढ़ सकता है । इसकी वजह है । डेटा रिकवर करने के बाद आपके मैसेज उस डीवाइज पर दिखने लगेंगे।
अगर आपको संदेह है कि कोई आपका मैसेज पढ़ रहा है तो व्हाट्सअप अकाउंट में जाकर  टॉप राइट में क्लिक करे । यहां से व्हाट्सअप वेब में जाकर ओपन सेशंस की लिस्ट देख सकते है । इसके अलावा अगर This phone could not be verified जैसा मैसेज दिखे तो इसका मतलब है कि इस नंबर को किसी और डीवाइज पर रजिस्टर किया गया है ।
अकाउंट हैक होने पर ये तरीका अपनाएं 
अगर अकाउंट हैक हुआ है तो तुरंत सभी वेब सेशंस से लॉग आउट करे । ऐसा करते ही आपके अकाउंट से हैकर का एक्सेस चला जाएगा। इसके अलावा [email protected] पर मेल भेजकर मदद भी ले सकते है । लेकिन अगर आप 30 दिन में इसे दुबारा एक्टिवेट नहीं करते है तो अकाउंट को डिलीट कर दिया जाएगा। एक दूसरा  भी है कि आप ऐप को डिलीट करके दुबारा इंस्टॉल कर ले इससे भी आप सभी सेशंस से लॉग आउट हो जायंगे।
टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन करे ऑन 
इस तरह की चीजों से बचने के लिए ऑथेंटिकेशन जरूर ऑन कर ले । इससे जब भी कोई आपका अकाउंट लॉग-इन करने की कोशिश करेगा तो आपको मिलने वाला सिक्योरिटी कोड उससे पूछा जाएगा। इसके बिना वह आगे नहीं बढ़ पाएगा। इससे अकाउंट और सुरक्षित हो जाएगा ।