शिक्रापुर में ‘रेमडेसिविर’ बेचनेवाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 इंजेक्शन जब्त

शिक्रापुर: शिरूर तालुके के शिक्रापुर स्थित बजरंगवाडी परिसर में अवैध रूप से रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचनेवाले युवक को शिक्रापूर पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके पास से 4 इंजेक्शन जब्त किया है। इस मामले में अमित देविदास पाटिल को गिरफ्तार किया है।

इस बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिक्रापुर ता. शिरूर स्थित बजरंगवाडी परिसर में एक युवक ने अवैध रूप से रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के लिए आने की खुफिया जानकारी शिक्रापुर पुलिस को मिली थी। इसके बाद सहायक पुलिस निरीक्षक नितीन अतकरे, पुलिस हवलदार अमरदीन चमनशेख, पुलिस कांस्टेबल मिलिंद देवरे, किशोर शिवणकर, लक्ष्मण शिरसकर, निखिल रावडे, अमोल दांडगे, जयराज देवकर ने बजरंगवाडी परिसर में जाल बिछाया। उस समय एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, पुलिस ने जब उससे पूछा तो उसने गुमराह करने की कोशिश की। जब पुलिस ने उसके थैले की जांच की तो उसमे से 4 इंजेक्शन मिला।

उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उसके पास से 4 इंजेक्शन जब्त किए।  इस मामले में शिक्रापुर पुलिस थाने के पुलिस कॉन्स्टेबल जयराज वसंत देवकर (नि. शिक्रापुर, ता. शिरूर, जि. पुणे) ने शिक्रापुर पुलिस थाने में शिकायत दी। इस अपराध की आगे की जांच शिक्रापुर पुलिस थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक हेमंत शेडगे के मार्गदर्शन में शिक्रापुर पुलिस कर रही है।