स्वारगेट पुलिस द्वारा मारपीट में युवक की मौत ?

पुणे : समाचार ऑनलाइन – स्वारगेट पुलिस द्वारा पिटाई करने से एक युवक की मौत होने का आरोप परिवारजनों द्वारा लगाया गया है। यह घटना आज गुरुवार को घटी। हालांकि की युवक की हार्ट अटैक से मौत होने की बात पुलिस द्वारा बतायी जा रही है। सांगली जिले में अनिकेत कोथले का मामला ताजा होने के बाद पुणे में भी इस तरह की घटना होने से सनसनी फैल गई है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5992c132-d2df-11e8-8bb8-23941e36487b’]
अजीत कल्लपा पुजारी (22) को मौत हो गई है। अजीत यह मजदूरी काम करता था। अजीत को स्वारगेट पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में कोथरुड इलाके से हिरासत में लिया था। पुलिस पूछताछ के दौरान उसके पेट में दर्द होने लगा, उसे तुरंत ससून हॉस्पिटल में भरती किया गया था। लेकिन उपचार से पहले की डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया। अजीत की मौत हार्ट अटैक से होने की जानकारी पुलिस द्वारा दी जा रही है।
[amazon_link asins=’B0778JFC13,B07BCGC13F,B074G3TJYF,B0757K3MSX,B072XP1QB7,B01F7AX9ZA’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’63fee8ac-d2df-11e8-b782-b7c0a163cc36′]
अजीत की मौत की जानकारी मिलते ही रिश्तेदार और दोस्तों ने ससून हॉस्पिटल में भीड़ की थी। ससून हॉस्पिटल में काफी तनाव का वातावरण निर्माण हुआ। अजीत की मौत पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने से होने का आरोप रिश्तेदारों लगाया गया है। ससून हॉस्पिटल में अनुचित घटना न हो इसलिए पुलिस का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि अजीत की मौत किस वजह से हुई है।