पुणे में काम के लिए आए युवक की खदान में डूबकर हुई मौत

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे में काम के लिए आए युवक की खदान में डूबने से मौत हो गई है। तैरना नहीं आने की वजह से खदान के पास बैठने के दौरान पैर फिसलने से खदान में गिरकर युवक की मौत होने की घटना मोशी में मंगलवार को घटी। नागेश गाडगी (25, मोशी, सोलापुर) की मौत हुई है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार नागेश मूल रुप से सोलापुर स्थित बेरोजगार है। वह काम की तलाश में मोशी में आया हुआ था, वह अपने दोस्त आमीन सैय्यद इनामदार के यहां रहने आया था। वह अपने दो दोस्त के साथ तैरने के लिए मोशी स्थित खदान में गया था। तैरना नहीं आने की वजह से वह खदान के किनारे में बैठा हुआ था।

उसके दोस्त तैरते तैरते खदान के दूसरे बाजू चले गए थे। इसी दौरान नागेश का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। दूसरे दोस्त नागेश को बचाने के लिए दूसरी बाजू से तैरते हुए गए, लेकिन नागेश तक पहुंचने में काफी देरी हो गई थी। इस घटना की जानकारी नागेश ने तुरंत पुलिस को दी। अग्निशामक विभाग के जवानों ने उसकी लाश को पानी से बाहर निकाला।