पुणे में पुलिस बताकर युवक को लूटा

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे के फुरसुंगी इलाके में एक 26 वर्षीय को पुलिस बताकर लूटने की घटना घटी। इस घटना में युवक से जबरदस्ती एक लाख रुपए और मोबाइल छीनने की घटना घटी। यह घटना 26 सितंबर की रात 10.30 बजे के करीब पुराने कैनल, रामदरा रोड, फुरसुंगी में घटी। यह मामला हडपसर पुलिस स्टेशन में चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज किया गया है।

[amazon_link asins=’B00MIFIKO8,B00BSE5WQ4′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’76d1e7c6-c3a8-11e8-81f5-fd30f8ea4ae2′]पुणे में इंजीनियर छात्र की संदिग्ध रुप से हुई हत्या

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में विजय संजय शिंदे (उम्र 26, हडपसर) ने शिकायत दर्ज करवायी है। शिकायतकर्ता के शिकायत अनुसार वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था, तभी इंडिका कार से पीछे करते हुए चार शख्स आए। उसका रास्ता रोककर खुद को पुलिस बताकर युवक के साथ मारपीट की और चाकू की धाक दिखाकर युवक के पास से जबरदस्ती एक लाख रुपए और कीमती मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

[amazon_link asins=’B00NLASVBQ,B00MIFIYVM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8cac152f-c3a8-11e8-baef-eb78a1025e05′]इस घटना के बाद से युवक काफी डरा सहमा था। दोस्तों की मदद से युवक ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दायर करवायी। यह मामला हडपसर पुलिस ने लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया है। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।
[amazon_link asins=’B071D4MP9T,B071DF6BWQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9e97603d-c3a9-11e8-b2c1-3de6ed885b36′]