दहीहंडी फ्लेक्स लगाने के विवाद के चलते युवक की हत्या

पुणे । पुणे समाचार ऑनलाइन

पुणे में जगह जगह फ्लेक्स लगाने की वजह से सुंदरता कम होती जा रही है, ऐसे में फ्लेक्स लगाने के चलते एक युवक की हत्या किए जाने से शहर में सनसनी फैल गई है। सिंहगड इलाके में दहीहंडी का फ्लेक्स लगाने को लेकर हुए वाद विवाद के चलते 5 लोगों द्वारा एक युवक तलवार से हमला कर बेहरमी से हत्या किए जाने की घटना सामने आयी है। यह घटना देर रात माणिकबाग इलाके में घटी।

अक्षय गडशी (23, नेशनल पार्क सोसायटी, माणिकबाग) हत्या किए गए युवक का नाम है। इस मामले में निलेश चौधरी, सागर दारवडकर व उनके तीन साथीदारों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू है।

[amazon_link asins=’B01DDP7D6W,B077PWBC7J’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’65bb97ec-ad97-11e8-90b1-395535e6de5e’]

अक्षय और आरोपी एक ही स्थान में रहते हैं। दरम्यान कुछ दिनों पहले आरोपी व अक्षय के बीच दहीहंडी का फ्लेक्स लगाने पर वादविवाद हुआ था। इस वाद विवाद के चलते 5 लोगों ने देर रात माणिकबाग स्थित पेट्रोल पंप के सामने अक्षय का रास्ता रोककर तलवार से वार कर हत्या कर दी।

शहर में दहीहंडी मंडल की ओर से शुभकामनाओं व आयोजन कार्यक्रम के बड़े बड़े फ्लेक्स लगाए जाते हैं। दो गुटों में मामूली वाद विवाद भी होता है। लेकिन सिंहगड रोड में यह विवाद ने एक युवक की जान ले ली।

जैन मुनि तरुण सागर महाराज का देहांत