जगनमोहन रेड्डी पर हुआ जानलेवा हमला

विशाखापट्टनम | समाचार ऑनलाइन – इन दिनों देश में सियासी हलचल अपने चरम पर है और इसको देखते हुए हर कोई जनता को लुभाने में लगा हुआ है। वहीं अब इसी बीच एक बड़ी घटना सामने आई है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता जगनमोहन रेड्डी पर विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर आज हमला हुआ। एक युवक ने छोटे से नुकीले हथियार से विसाग एयरपोर्ट पर रेड्डी पर हमला किया। इस हमले में उनके बांह में जख्म के निशान भी आए हैं।

फ्रांस में शहीद भारतीय जवानों की याद में बना स्मारक

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को विशाखापत्तन एयरपोर्ट पर एक युवक ने छोटे से नुकीले हथियार से उनपर हमला कर दिया। घटना के बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। हमलावर युवक कौन है इसे लेकर पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं बताया। इस मामले में एयरपोर्ट अधिकारी के बताया कि, जैसे ही रेड्डी एयरपोर्ट लाउंज से निकले, हमलावर युवक ने उन पर हमला कर दिया। इससे उनकी बांह में हल्का कट जरूर लगा है, लेकिन वह सुरक्षित हैं।
आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जगन मोहन आंध्र प्रदेश में विपक्ष के नेता हैं। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जगन मोहन को सुरक्षित जगह ले जाया गया है और युवक ने ऐसा क्यों किया, या फिर उसका किसी राजनीतिक दल से संबंध है या नहीं, इसकी जांच भी की जा रही है।