“जीरो” ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। शाहरुख़, अनुष्का और कटरीना जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से उम्मीद और भी बढ़ गई थी, लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। 21 द‍िसंबर को र‍िलीज हुई इस फ‍िल्‍म ने पहले दिन 20.14 करोड़ की कमाई की है। जीरो को किंग खान की अब तक की सबसे महंगी फ‍िल्‍म बताया जा रहा है। 200 करोड़ के बजट से बनी इस फ‍िल्‍म में शाहरुख खान एक बौने का किरदार निभा रहे हैं।

शाहरुख को इस फ‍िल्‍म से काफी उम्‍मीदें थीं, लेकिन उन्‍हें फ‍िल्‍म से अप्रत्‍याशित सफलता नहीं मिल सकी। यह फ‍िल्‍म उनकी प‍िछली फ‍िल्‍मों की कमाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। 2017 में आई जब हैरी मीट सेजल ने पहले द‍िन 15.25 करोड़ की कमाई की थी, वहीं 2017 के शुरुआत में आई रईस ने 20.42 करोड़ की ओपनिंग दी थी। उससे पहले 2016 में डियर जिंदगी ने 8.75 करोड़ पहले दिन कमाए थे तो फैन ने 19.20 करोड़ की ओपनिंग दी थी। पिछले कुछ समय से एसआरके की फिल्मों ने उतना बिज़नेस नहीं दिया जितना सलमान, आमिर या पिछले कुछ समय से अक्षय दे रहे हैं।

शाहरुख की 2014 में आई हैप्‍पी न्‍यू ईयर ने 44.97 करोड़ की ओपनिंग दी थी। वहीं  2013 में आई चेन्‍नई एक्‍सप्रेस ने पहले द‍िन 33.12  करोड़ की ओपनिंग दी थी। जिसके बाद से शाहरुख खान की फिल्मों की कमाई लगातार गिरती जा रही है। आज शनिवार और कल रविवार है, इसके बाद क्रिसमस की छुट्टी होनी है, तो माना जा रहा है “जीरो” के कलेक्शन में बढ़ोतरी होगी। हालांकि 28 दिसंबर को सिंबा रिलीज होने वाली है।

2018 में तीनों खान फेल 

साल 2018 में बॉलीवुड के तीनों खान एक-एक फ‍िल्‍म लेकर आए। सबसे पहले सलमान खान रेस 3 के साथ दर्शकों के बीच आए, लेकिन यह फ‍िल्‍म बुरी तरह गिरी। इस फिल्‍म ने ओपन‍िंग तो दमदार की लेकिन खराब र‍िव्‍यूज के चलते ये फ‍िल्‍म चल नहीं पाई। नवंबर महीने में आमिर खान ठग्‍स ऑफ ह‍िंदोस्‍तान लेकर आए और ये फ‍िल्‍म साल की बड़ी डिजास्‍टर साबित हुई और अब जीरो को भी खासा रेस्‍पांस नहीं मिला।