भाजपा नगरसेवक तुषार कामठे फिर विवादों में

पिम्परी। फर्जी प्रमाणपत्र मामले के बाद पिम्परी चिंचवड़ मनपा की सत्ताधारी भाजपा के नगरसेवक तुषार कामठे अब नए विवादो में घिर गए हैं। उनके एक ठेकेदार ने 50 हजार रुपए की फिरौती मांगने का आरोप लगाते हुए सांगवी पुलिस में शिकायत दी है। यह वही ठेकेदार है जिसके खिलाफ कामठे ने उन्हें जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराते हुए अपने लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की थी।

नगरसेवक कामठे ने अपने प्रभाग नंबर 26 में बानेर की ओर जाने वाले डीपी रोड़ पर स्ट्रीट लाइट पोल्स पर विज्ञापन बोर्ड लगाने से सड़क पर प्रकाश कम पड़ने और प्रभाग का विद्रुपिकरण होने की शिकायत की थी। मनपा प्रशासन से उन्होंने यहां विज्ञापन बोर्ड लगाने की अनुमति न देने की मांग की है। इस पर से उनका कोहली एडवरटाइजिंग के एकमसिंह कोहली और उनके पिता के साथ विवाद चल रहा है। इसी विवाद में कामठे ने सांगवी पुलिस में कोहली के खिलाफ धमकी देने की शिकायत और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

इस पर पलटवार करते हुए कोहली ने नगरसेवक कामठे के खिलाफ 50 हजार रुपए की फिरौती के लिए उनके कर्मचारियों को धमकाने, टेम्पो की चाबी छीनने व तोड़फोड़ करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सांगवी पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है। कुल मिला कर नगरसेवक कामठे पुनः एक बार विवादों में घिर गए हैं। इससे पहले वे मनपा चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी रहे कांग्रेस के शहराध्यक्ष सचिन साठे की शिकायत से विवादों में घिरे रहे। साठे ने उनके खिलाफ सांगवी पुलिस में चुनावी नामांकन के साथ फर्जी प्रमाणपत्र पेश करने की शिकायत दर्ज कराई थी। कई दिनों तक फरार रहने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गयी।